सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
चलती ट्रेन में रेप पीड़िता को एसिड पिलाने वाले आरोपी फरार हो गए हैं और पीड़िता का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में गंभीर हालत में ईलाज चल रहा है। शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ट्रामा सेंटर पहुंच कर रेप पीड़िता एसिड अटैक से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने पीड़िता को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
सीएम योगी ने पीड़िता को कार्रवाई का भी आश्वासन दिया, वहीं पुलिस विभाग को भी जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए हैं। रायबरेली ऊंचाहार निवासी पूजा (काल्पनिक नाम) गुरुवार सुबह परिवार से मिलकर गंगा गोमती ट्रेन से लखनऊ आ रही थी, तभी रास्ते में दो अज्ञात बदमाश ट्रेन में चढे और कंचन के पास आकर बैठ गये, बदमाशों ने पहले उसको पीटा और बाद में उसके दोनों हाथ पकड़ कर जबरन एसिड पिला दिया। यह सब ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगो के आँखो के समाने हुआ, लेकिन किसी ने महिला की कोई सहायता नही की।
जब ट्रेन चारबाग स्टेशन पंहुची, तो वह उतर कर जीआरपी थाने की तरफ भागी लेकिन वह अर्धमूछिच्त अवस्था में गिर पड़ी, तभी एक महिला दरोगा की उस पर नगर पड़ी और उसने यह जानकारी जीआरपी थाने में देने के बाद तुरन्त 108 एंबुलेंस को सूचना दी और एंबुलेंस में बैठा कर उसे ले जाकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। डाक्टरों ने बताया कि महिला का गला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था, जिससे पीड़िता के मुंह से आवाज नहीं निकल रही थी।
ट्रामा में भर्ती एसिड अटैक रेप पीड़िता से मुख्यमंत्री मिलने आने की सूचना पाते ही ट्रामा प्रशासन में हड़कंप मच गया, ट्रामा के डॉक्टर्स और पूरे स्टाफ अलर्ट हो गया। वहां के अधिकारियों ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सीएम के आने से पहले किसी प्रकार की खामी सामने न आए। सीएम के ट्रामा से जाने के बाद ट्रामा अधिकारियों ने राहत की सांस ली।