इविवि छात्र संघ चुनाव : ABVP ने घोषित किया पैनल, रोहित मिश्र होंगे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

अनुज हनुमत,

इलाहाबाद। दिल्ली विश्वविद्यालय में जबरदस्त जीत और जेएनयू में करारी हार के बाद अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनावों में बड़ी जीत के उद्देश्य से ABVP ने कमर कस ली है। विश्वविद्यालय कैम्पस में भगवा लहराने के उद्देश्य से आज देर शाम ABVP ने अपना पैनल घोषित कर दिया। इस बार ABVP पैनल से अध्यक्ष पद के लिए रोहित मिश्रा, उपाध्यक्ष पद के लिये अवनीश राय ‘मानस’ , महामंत्री पद के लिये रवि प्रताप सिंह, उप मंत्री पद के लिये अभिषेक पांडेय ‘योगी’ और प्रकाशन मंत्री पद के लिए मोहित पाल को उम्मीदवार चुना गया है।

पैनल में सबसे खास बात ये है कि इस बार अभाविप ने एक बार फिर ब्राह्मण उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जिसकी सीधी लड़ाई अतुल नारायण सिंह से बताई जा रही है। पैनल घोषित होने के बाद ABVP महानगर मंत्री रिंकू पयासी ‘महानन्द’ ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा घोषित पैनल की ही जीत होगी और इस बार इतिहास में पहली बार हम सभी पदों पर जीत हासिल करेंगे। इस बार ABVP के अध्यक्ष उम्मीदवार रोहित मिश्रा ने कहा कि मेरा सबसे प्रमुख एजेंडा यह है कि कैम्पस के अंदर बन्द पड़ी घड़ी को चालू करवाया जाये और छात्राओं की सुरक्षा, सरंक्षता के लिए कड़े कानून बनाये जाएं और कैम्पस में शिक्षण कार्य भी दुरुस्त हो। ABVP के कार्यों से छात्र खुश हैं और निःसंदेह जीत हमारे ही पैनल की होगी।

कुछ भी हो लेकिन इस बार अभाविप पैनल की जीत की राह आसान नही होगी, क्योंकि उनके सामने कई मजबूत उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अतुल नारायण सिंह का कहना है कि ABVP ने कैम्पस में माहौल गन्दा कर रखा है, जिसका खामियाजा इन्हे होने वाले चुनावो में भुगतना पड़ेगा। इन्होंने हमेशा नकारात्मकता की राजनीति की है। आगे उन्होंने कहा कि मुझे हराने के लिए सभी छात्र संगठन एक हो चुके हैं और निजी रूप से मेरा विरोध कर रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मैं इस चुनाव में मुद्दों की बात कर रहा हूँ।

बहरहाल, अभी नामांकन और दक्षता भाषण शेष है और सभी प्रत्याशी अब अपनी जीत के खातिर अपनी मेहनत में कोई कसर नही छोड़ना चाहते। आपको बता दें कि आने वाले 23 तारीख को नामांकन और अंततः 30 सितम्बर को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। अभी अभाविप और आइसा छात्र संगठनों ने ही अपने पैनल की घोषणा की है और कल तक बाक़ी बचे छात्र संगठनों के भी पैनल घोषित होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.