नई दिल्ली. दिल्ली के विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. AAP की सरकार बनने से सोशल मीडिया पर रिएक्शनों की बाढ़ सी आ गई है. ट्विटर पर एक फोटो बहुत जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है जिसमें आंख में चश्मा लगाए और गले में मफलर लपेटे ‘नन्हा केजरीवाल’ नजर आ रहा है. यह नन्हा केजरीवाल सिर्फ 1 साल का है. जिसका नाम अव्यान तोमर है.
दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले राहुल तोमर के बेटे अव्यान तोमर की उम्र एक साल है. अव्यान अपनी पिता और माता मीनाक्षी तोमर के साथ सुबह सुबह अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे. इसके बाद पूरे परिवार के साथ नन्हा ‘केजरीवाल’ अव्यान आम आदमी पार्टी ऑफिस पहुंच गए. अव्यान के साथ उसकी 9 साल की बहन भी आम आदमी पार्टी दफ़्तर आईं.
2015 के चुनाव में अव्यान की बहन फेयरी तोमर भी नन्हीं ‘अरविंद केजरीवाल’ बन चुकी हैं. तब अरविंद केजरीवाल और पार्टी में रहे कुमार विश्वास ने अव्यान की बहन के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई थीं. राहुल तोमर पेशे से व्यापारी हैं और अन्ना आंदोलन के समय से ही अरविंद केजरीवाल के बड़े फैन रहे हैं.
दिल्ली में AAP पार्टी की जीत अब निश्चित हो गयी है. बीजेपी बहुत दावे कर रही थी जो की सब झूठ निकले. अब दिल्ली में फिर से केजरीवाल की बहुमत से सरकार बनेगी.