नई दिल्ली. देश का एक बेटा देश की रखवाली करते हुए शहीद हो गया. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना को मुहतोड़ जबाब देते हुए शहीद हो गए. राजीव सिंह का सोमवार को उनके पैतृक गांव जयपुर के लुहाकना खुर्द में राजकीय सम्मान के साथ हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया.
शहीद राजीव को उनके इकलौते 10 वर्षीय बेटे अधिराज सिंह ने मुखाग्नि दी. अधिराज ने कहा कि मेरे पिता को मारने वाले पाकिस्तान को सेना में भर्ती होकर सबक सिखाऊंगा, इस दौरान बहन सीमा ने अपने शहीद भाई की कलाई पर राखी बांधने की इच्छा जताई. बेहद भावुक कर देने वाले दृश्य में बहन सीमा ने अपनी ओढ़नी का हिस्सा फाड़कर शहीद भाई की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान पूरे राजकीय सम्मान के साथ हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया.
शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े. प्रागपुरा पुलिस थाने से पैतृक ग्राम लुहाकना खुर्द तक करीब 15 किलोमीटर तक लोग बाइक और पैदल चलते रहे. इस दौरान राजीव सिंह अमर रहे, भारत माता की जय, वन्देमातरम के नारे लग रहे थे.
इस शहीद की अंतिम यात्रा में बीजेपी नेता और सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी जिस सैन्य वाहन में शहीद की पार्थिव देह थी उसी में साथ चल रहे थे. इसके अलावा कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. कई जगहों पर शहीद के सम्मान में युवाओं ने फूल भी बरसाए.
हमारे देश में जम्मू-कश्मीर में आये दिन जवान शहीद हो रहे है. लेकिन राजनैतिक पार्टियाँ इस पर भी राजनितिक रोटी सेकने लगते है. और हमारे जवान दिन पे दिन शहीद होते जा रहे है.