आज शाम होगा बॉक्सिंग का महामुकाबला, खिताब जीतने रिंग में उतरेंगे विजेंन्दर

अनुज हनुमत,

ओलम्पिक पदक विजेता भारत के बॉक्सिंग सुपरस्टार विजेंदर सिंह आज शाम डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताबी भिड़ंत के लिये वेल्श में जन्में ऑस्ट्रेलियाई केरी होप के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। जो उनसे काफी अनुभवी और पेशेवर हैं।  ये मैच महज एक मैच नही बल्कि खिताबी जंग है, जिसके लिए दोनों ही मुक्केबाज कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

एक तरफ दिल्ली के इस खुशनुमा मौसम में झमाझम बारिश हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ विजेंदर सिंह रिंग में उतरने को बेताब हैं। उन्होंने सुबह ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में बारिश हो रही है, आज शाम रिंग में मुक्कों की बारिश करने की पूरी कोशिश करूंगा बस आप आ जाना।”

जब से विजेंदर पेशेवर मुक्केबाजी की रिंग में उतरे हैं,  तब से उन्होंने अपनी सारी छह प्रो बाउट जीती हैं। वह अपने अभी तक के सबसे अनुभवी और बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आज शाम को भिड़ेंगे। होप पूर्व डब्ल्यूबीसी यूरोपीय चैम्पियन हैं, जिन्होंने अब तक कुल 30 में से 23 जीत जीती है। विजेंदर ने अधिकारिक वजन कराने के बाद कहा कि मैं मुकाबले का इंतजार नहीं कर सकता। मैं छह साल बाद दिल्ली में रिंग में उतर रहा हूं, पिछली बार कॉमनवेल्थ गेम के दौरान ही ऐसा हुआ था। मैं काफी रोमांचित हूं।

इससे जल्द ही विजेंदर के लिये विश्व खिताबी बाउट का रास्ता बनेगा। यह बाउट त्यागराज स्टेडियम में आयोजित की जायेगी, जिसकी क्षमता करीब 6000 दर्शकों की है और विजेंदर ने की महान हस्तियों जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया हुआ है। फ्रीइस्टाइल बॉक्सिंग का क्रेज भी भारत में दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। निश्चित ही आज का मुकाबला जबरदस्त होने वाला है। स्थानीय सपोर्ट होने के कारण विजेंदर का पलड़ा भारी होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.