उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के एक अस्पताल से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जौनपुर के एक मेडिकल सेंटर ने प्रसव से कराह रही महिला को इसलिए अस्पताल में एडमिट करने से मना कर दिया, क्योंकि इस गर्भवती महिला के पास न ही आधार कार्ड था, न ही बैंक में खाता। प्रसव पीड़ा के दर्द को झेल रही महिला ने मेडिकल सेंटर के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। बाद में इस पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि मेडिकल सुपरिटेंडेंट कह रहे हैं कि महिला को अस्पताल जाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह किसी का इंतजार कर रही थी। यह महिला अपने पति के साथ जौनपुर के मेडिकल सेंटर पहुंची थी। जब यह महिला अस्पताल पहुंची थी, तब यह प्रसव पीड़ा के दर्द से कराह रही थी। सेंटर के डॉक्टरों ने इस महिला को सिर्फ इस वजह से दाखिल करने से मना कर दिया था, क्योंकि इस महिला के पास ना आधार कार्ड, न बैंक में खाता था।
पीड़ित महिला के पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचा था। लेकिन, सेंटर द्वारा मांगे गए कागजात न होने के कारण उन्हें वापस भेज दिया। मेडिकल के सुपरिटेंडेंट ने कहा है कि इस मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और इस मामले में दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी।