26 जनवरी के एक दिन पहले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 7 आंतकियों के मददगारों को पकड़ा

नई दिल्ली. घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरु किया हुआ है। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में लश्कर के सात ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर) को गिरफ्तार किया है। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले इनकी गिरफ्तारी काफी अहम है। इनके पास से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में गोला बारूद, 2 पिस्टल, 6 ग्रेनेड, 2 वायरलेस सेट सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षा एजेंसियां इन सभी से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही हैं।

दरअसल, यह ओजीडब्ल्यू वर्कर सुरक्षाबलों की सूचनाएं आतंकियों के पास पहुंचाने और उनेक लिए हथियारों, पैसा व सुरक्षित स्थानों का बंदोबस्त करते हैं।इसकारण सेना के लिए ओजीडब्ल्यू को पकड़ना किसी आतंकवादी से कम नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो घाटी में 300 आतंकी सक्रिय हैं। वहीं घाटी में ओजीडब्ल्यू की संख्या छह हजार से अधिक है। वहीं सुरक्षाबलों ने रणनीति बनाई है कि ओजीडब्ल्यू वर्करों का घाटी के लोगों के साथ संपर्क न हो पाए, जिसकी बदौलत घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है।

गौरतलब है कि इससे पहले 16 नवंबर को लश्कर के पांच ओवर ग्राउंड वर्करो (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार ओजीडब्ल्यू से दो हैंड ग्रेनेड के अलावा अन्य सामग्री भी बरामद की गई थी। बता दें कि यह सभी ओजीडब्ल्यू सीमा के उस परा बैठे अपने आकाओं के इशारे पर आतंक फैलाते थे। सभी ओजीडब्ल्यू वर्कर इलाकों में धमकी भरे पोस्टर लगाने के साथ-साथ आतंकवाद की जड़े जमाने में लगे रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.