शिखा पाण्डेय,
लगभग 64 दिनों से जारी हिंसा के बीच आज पूरी कश्मीर घाटी से कर्फ्यू हटा लिया गया है। आठ जुलाई को सुरक्षा बलों द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को मार गिराने के बाद घाटी में झड़पों का सिलसिला शुरू हो गया था। जिसके चलते अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई हजार लोग घायल हुए हैं।
कश्मीर के क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय की ओर से कल जारी वक्तव्य में कहा गया है कि पूरी घाटी में हालात आमतौर पर नियंत्रण में रहे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “पूरी कश्मीर घाटी से कफ्र्यू हटा लिया गया है।” उन्होंने बताया कि श्रीनगर के कुछ इलाकों- नोहट्टा, एम आर गंज और खानयार में कर्फ्यू जैसी बंदिशें लगाई गई हैं, जबकि पूरी घाटी में लोगों के एक जगह जमा होने पर पाबंदी लगी हुई है।
शुक्रवार की नमाज के मद्देनजर कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए कल अधिकारियों ने शहर के 12 पुलिस थानों समेत घाटी के कई इलाकों में कर्फ़्यू लगा दिया था। इस बीच पाबंदियों और अलगाववादियों द्वारा हड़ताल के आह्वान के कारण जनजीवन प्रभावित रहा।