अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म रोबोट 2.0 ने अपने धमाकेदार टीज़र के साथ दस्तक दिया है। रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 का टीजर रिलीज हो गया है। अब करीब 1.30 मिनट के टीजर वीडियो का एक-एक सीन काबिलेतारीफ है। बेहद ही खूबसूरती से इसे दर्शाया गया है।
रोबोट 2.0 भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। 2.0 से अक्षय कुमार साउथ फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं और इसमें अक्षय नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म 2.0 अक्षय डॉक्टर रिचर्ड यानि क्राउ मैन की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म के जरिए रोबोट चिट्टी की भी वापसी हो रही है।
यह फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साइंस फिक्शन पर बेस्ड मूवी की सबसे खास बात इसका VFX वर्क है। जो कि शानदार बन पड़ा है। VFX की वजह से ही कई बार मूवी की रिलीज डेट में बदलाव किया गया।
वही बता दे की टीज़र के वीएफएक्स में हॉलीवुड स्टैंडर्ड की क्वालिटी देखने को मिलती है। इसे 3D और 2D में रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि मेकर्स ने वीएफएक्स पर 544 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी का बजट 400-500 करोड़ के करीब है।
ये ऐसा पहली बार है जब भारत में बनी किसी फिल्म के वीएफएक्स पर इतना भारी भरकम अमाउंट खर्च किया गया हो। 2.0 के वीएफएक्स होश उड़ाने वाले हैं। 2.0 में एमी जैक्शन भी लीड करेक्टर में नजर आएंगी।