आयकर विभाग ने जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी के काम में लगे सेवा प्रदाताओं के खिलाफ भी बेंगलुरु और हैदराबाद में जांच शुरू की है। आयकर विभाग ने सोमवार को जनार्दन रेड्डी के बेल्लारी के ठिकानों की भी तलाशी ली। आयकर अधिकारियों ने कागजात की तलाशी ली। इसी महीने 16 नवंबर को नोटबंदी के बीच जनार्दन रेड्डी की बेटी की भव्य शादी हुई थी, जिससे वे सुर्ख़ियों में आ गए।
इसके बाद, विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी थी कि वह रेड्डी बंधु पर कार्रवाई करें। विवाह संपन्न होने के एक दिन पहले एक आरटीआइ कार्यकर्ता ने आयकर विभाग के महानिदेशक (जांच) के कार्यालय में इसकी शिकायत की थी और इस खर्चीले विवाह समारोह के संबंध में सवाल उठाये थे। आरटीआइ कार्यकर्ता टी नरसिम्हा रेड्डी ने शिकायत की कि जहां देश में एक ओर लोग लंबी कतारों में लगे हैं, वहां जनार्दन रेड्डी इतनी आलिशान शादी कैसे कर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।