अनुज हनुमत,
केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से देश भर के तमाम बैंकों में जमा व बदले गए नोटों के बाबत रिजर्व बैंक ने एक आंकड़ा जारी किया है, जिसमें जमा राशि और एक्सचेंज किए गए नोटों का ब्यौरा है।
रिजर्व बैंक के मुताबिक नोटबंदी के बाद से लोगों ने बैंकों में 5.12 लाख करोड़ रुपये जमा कराये, जबकि 10 नवंबर से 33,000 करोड़ रुपये के नोट बदले गये हैं।
रिजर्व बैंक के मुताबिक नोटबंदी के बाद से लोगों ने बैंकों में 5.12 लाख करोड़ रुपये जमा कराये, जबकि 10 नवंबर से 33,000 करोड़ रुपये के नोट बदले गये हैं।
रिजर्व बैंक ने कहा कि 10 नवंबर के बाद से बैंकों और एटीएम के जरिये 1.03 लाख करोड़ रुपये की नकदी वितरित की गई है। साथ ही रिजर्व बैंक ने पुराने बड़े नोटों को चलन से हटाने के मद्देनजर बैंकों के पुराने फंसे कर्ज वर्गीकरण के नियमों में फेरबदल किया है।
गौर हो कि 8 नवंबर की आधी रात से भारत में 500 और 1000 के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया है। इन नोटों को बैंक और डाकघरों में 30 दिसंबर 2016 तक बदला यानी एक्सचेंज किया जा सकता है। साथ ही सरकार ने भारतीय मुद्रा बाजार में पहली बार 2000 रुपये के नोट लाये हैं। 500 रुपए का नया नोट भी बाजार में आ चुका है।