एंटरटेनमेंट डेस्क
साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म हाउसफुल-3 के निर्माताओं ने बॉलीवुड के अब तक के सबसे बड़े ट्रेलर लॉन्च की योजना बनाई है। पहली बार इस फिल्म का ट्रेलर 100 शहरों में एक साथ, एक ही समय पर दिखाया जाएगा। इस तरह अलग-अलग शहरों के तकरीबन 50 हजार लोग फिल्म के ट्रेलर को एक ही समय पर देखेंगे।
फिल्म की स्टारकास्ट अक्षय कुमार, रितेश देशमुख,अभिषेक बच्चन,जैकलीन फर्नांडिज़, नरगिस फ़ाखरी, लिज़ा हेडन के अलावा फिल्म की यूनिट के सभी प्रमुख सदस्य विशेषकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इस बड़े लॉन्च इवेंट में मुंबई में एक ही मंच पर दिखाई देंगे। देश के 100 बड़े शहरों में जब ट्रेलर बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा तब उनमें बी और सी टायर के कुछ शहर भी होंगे। इनमें ग्वालियर, कोटा, उदयपुर, रायपुर,राजकोट, सूरत, नासिक, पटना, गया, रांची, जमशेदपुर और बनारस आदि शामिल हैं। ट्रेलर के अंत में फिल्म की स्टारकास्ट इस फ्रेंचाइज के प्रसंशकों को एक स्पेशल मैसेज भी देगी।
हाउसफुल-3 की टीम ने प्रसंशकों के उत्साह को देखते हुए अपना स्पेशल मैसेज तैयार किया है। एक बड़ी कामयाबी की श्रृंखला बनाने वाली इस फ्रेंचाइज फिल्म ने दर्शकों के मन में अच्छी-खासी जिज्ञासा जगा दी है। फैन्स जानना चाहते हैं कि इस बार उनके लिए क्या विशेष है। इरोज़ इंटरनेशल और एनजीई’एस की हाउसफुल-3 को इस बार साजिद-फरहाद की जोड़ी डायरेक्ट कर रही है। फिल्म 3 जून को रिलीज होगी।