ग्वालियर ब्यूरो@नवप्रवाह.कॉम,
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में 10 और 11 अक्टूबर को द्विदिवसीय मीडिया चौपाल का आयोजन किया गया है। अटलबिहारी वाजपेयी हिंदी विवि और जीवाजी विश्वविद्यालय के सहयोग से होने वाले इस चौपाल में वर्धा हिंदी विवि, इंदौर विवि, इंक मीडिया संस्थान, लखनऊ विवि, खालसा कालेज (दिल्ली विवि), माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि, अटल बिहारी हिंदी विवि सहित जीवाजी विवि के विद्यार्थी और प्राध्यापक भाग लेंगे।
चौपाल में संचार के अध्येता, विद्यार्थी, अध्यापक के साथ ही पत्रकार, ब्लॉगर, सोशल मीडिया के संचारक, वेब संचालक और इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टर भी भागीदारी करेंगे। इसमें नदी और पानी के साथ-साथ मीडिया विशेषज्ञ भी होंगे। इस मीडिया चौपाल में विशेषज्ञ जहां अपने अनुभव साझा करेंगे वहीं संचार माध्यमों के अध्येता समाज की संचार अपेक्षाओं को अभिव्यक्त करेंगे।
इस राष्टीय मीडिया चौपाल में प्रो. बृज किशोर कुठियाला, प्रभात झा, उमाकान्त उमरांव, जयदीप कर्णिक,पंकज चतुर्वेदी, सुभद्रा राठौर, डा स्मिता मिश्रा, हितेश शंकर, गिरीश उपाध्याय, प्रो मोहनलाल छीपा, के जी व्यास, के.जी. सुरेश, डॉ. मनोज पटैरिया, राजकुमार भारद्वाज, प्रकाश हिन्दुस्तानी, आदि सम्मिलित हो रहे हैं।
प्रमुख प्रतिभागियों में उमेश चतुर्वेदी, अनिल पाण्डेय, अलका सिंह, डॉ. धीरेंद्रनाथ मिश्र, सीत मिश्र, केसर सिंह, शिवानंद द्विवेदी क़ायनात काजी, रितेश पाठक, ऋषभ कृष्ण सक्सेना, आशीष कुमार अंशु, बिकास कुमार, प्रवीण कुमार झा, केशव कुमार, अनुराग अन्वेषी, अमरनाथ, पूजा मेहरोत्रा, प्रिया शाह, प्रज्ञा, प्रणव सिरोही, हर्षवर्धन त्रिपाठी, श्रवण शुक्ल, सिद्धार्थ झा और पवन रेखा आदि हैं।