ब्यूरो,
आगामी 1 जुलाई, 2016 से भारतीय रेलवे अपने नियमों और सुविधाओं में तमाम बदलाव करने जा रही है, जिससे जनता को अधिकाधिक लाभ मिल सके। यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने तत्काल टिकटों की वापसी पर 50 प्रतिशत राशि मुसाफिरों को वापस करने का निर्णय लिया है।
यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से अच्छी खबर है। जानकारी के मुताबिक़, एक जुलाई से रेलवे की ओर से चलायी जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जायेगी।
आगामी एक जुलाई 2016 से रेलवे के नियमों और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में परिवर्तन किए गए हैं-
* 1 जुलाई से यात्रियों को तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 प्रतिशत धनराशि वापस मिल जाएगी। तत्काल का टिकट कैंसिल करने पर अभी तक पैसे नहीं मिलते हैं, जिससे यात्रियों को कभी-कभी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
* तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए समय कम मिलता है, लेकिन अब 1 जुलाई से तत्काल विंडो सुबह 10 से 11 बजे तक एसी कोच के लिए और 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच के लिए खुलेगी।
* 1 जलाई से रेलगाड़ियों में वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जायेगा। रेलवे की ओर से चलायी जानेवाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जायेगी।
* 1 जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी जिससे यात्रियों को आराम से टिकट मिल सकेंगे।
* 1 जुलाई से रेल मंत्रालय राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह सुविधा ट्रेन चलायेगा। रेलवे प्रीमियम रेलगाड़ियों बिल्कुल बंद करने की योजना बना रहा है।
* 1 जुलाई से राजधानी और शताब्दी रेलगाड़ियों में पेपर वाले टिकट नहीं मिलेंगे, बल्कि आपके मोबाइल पर टिकट उपलब्ध होगा।
शराब पुरे देश से बंद होना चाहिए ।