Amit Dwivedi@Navpravah.com
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन को यश भारती पुरस्कार में प्राप्त होने वाले मासिक 50-50 हज़ार रुपए की की पेंशन राशि को गरीबों और ज़रूरतमंदों को दे दिया जाए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यश भारती पुरस्कार प्राप्त करने वालों को 50,000 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की थी। यश भारती पुरस्कार कला, संस्कृति, खेल, साहित्य, चिकित्सा, पत्रकारिता और समाजिक सेवाओं से जुड़े राज्य के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से संबंध रखने वाले 73 साल के अभिनेता ने कहा कि इस सन्दर्भ में वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से स्वयं बात करेंगे और आग्रह करेंगे कि जया और अभिषेक की पेंशन उन लोगों में वितरित की जाए, जिन्हें सही मायने में इसकी ज़रुरत है।
अमिताभ बच्चन ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें स्पष्ट है कि ‘मैं अपने परिवार के सदस्यों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के यश भारती अवॉर्ड और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर अवॉर्ड प्राप्त करने वाले को 50,000 रुपए प्रति माह पेंशन देने के निर्णय का सम्मान करता हूं। मैं बड़ी विनम्रता से प्रदेश सरकार से मेरे परिवार को मिलने वाली संपूर्ण राशि को परोपकार से जुड़ी किसी योजना या गरीबों एवं जरूरतमंदों की भलाई के लिए देने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से इस सन्दर्भ में व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क करूँगा।