ब्यूरो (देहरादून)
शराब के ठेके में हिस्सेदारी का लालच देकर व्यापारी से एक करोड़ रुपये ठग लिए गए। ठगी का आरोप व्यापारी ने अपने परिचितों पर लगाया है। बुधवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी धोखाधड़ी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक विजय सिंघल निवासी कौलागाढ़ शहर के बड़े व्यापारी हैं। उन्होंने पुलिस में अपने कुछ साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार विजय सिंघल से उनके परिचित अमित अग्रवाल ने पिछले साल फरवरी में कहा कि वह शराब का ठेका ले रहा है।
ठेके में 50 प्रतिशत पार्टनरशिप देने की बात कहकर अमित ने विजय से एक करोड़ रुपये मांगे और कहा कि जो भी लाभ होगा आधा-आधा कर लेंगे। इस बात पर विजय राजी हो गए और अमित व उसके साथियों को एक करोड़ रुपये दे दिए। इसके बाद मार्च 2015 में शराब के ठेकों की लॉटरी हुई तो अमित अग्रवाल को कोई ठेका नहीं मिला। इसके बाद विजय ने अमित से रुपये वापस मांगे तो वह एक साल के लिए टाल गया। इस बीच जब विजय को पता चला कि अमित के खिलाफ पहले से धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं, तो उन्होंने अमित पर रुपये वापस करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन अमित ने इंकार कर दिया।
इस साल भी अमित के नाम कोई दुकान नहीं आई तो विजय ने दोबारा रुपये वापस मांगे। आरोप है कि इस पर अमित ने विजय को जान से मारने की धमकी भी दी। सीओ सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि विजय की तहरीर पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अमित अग्रवाल कुछ समय पहले धोखाधड़ी के एक मामले में जेल भी जा चुका है।