ब्यूरो
अपने चुनावी वादे के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार में शराब पर तो पहले ही से पूर्णतः पाबंदी लगा रखी है पर बिहार सरकार ने आज से गुटखा और पान मसाले पर भी 1 साल के लिए पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। 1 अप्रैल से बिहार में शराब पर लगी रोक की चर्चा खुद मुख्यमंत्री राज्य के बाहर आयोजित कार्यक्रमों में अक्सर ही करते हैं। बिहार को नशामुक्त करने की ओर यह उनका एक और बड़ा कदम है।
जनसेवा के तमाम गुर अपनाने के बावजूद नितीश कुमार की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमले कर रहा है। बिहार में खराब कानून व्यवस्था के मसले पर आज पटना में बीजेपी प्रदर्शन करेगी। इससे पहले बिहार में लगातार बिगड़ी रही कानून व्यवस्था के खिलाफ LJP ने पटना में मार्च निकाला था,जिसमें नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो अपनी गाड़ी के पीछे कटाक्ष करता हुआ स्टिकर चिपका लिया है। उस पर लिखा है- ‘जगह मिलने पर पास दिया जाएगा, कृपया गोली न मारें।’ विपक्ष तो विपक्ष,अब तो सहयोगी दल भी तलवार ताने खड़ा है। आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन ने कहा है कि बिहार में खराब कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए।