Entertainment desk
कलर येल्लो प्रोडक्शन्स और इरॉस इंटरनॅशनल निर्मित अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित तथा अभिनेत्री स्वरा भास्कर अभिनीत “निल बटे सन्नाटा” फ़िल्म का ट्रेलर जल्द ही सामने आने वाला है, पर फ़िल्म का ट्रेलर आने से पहले ही फ़िल्म का नाम सुर्ख़ियो में है ।
निल बट्टे सन्नाटा आम तौर पर यूपी, बिहार, झारखंड में उपयोग में लाया जाता है। इन राज्यों में फ़िल्म के नाम को लेकर उत्साह है, क्योंकि इन राज्य के लोगों को नाम का मतलब पता है। लेकिन देश के अन्य इलाकों के लोग इसको लेकर काफी उत्सुक हैं।
फ़िल्म के निर्माता आनंद एल राय को नॉर्थ इंडिया बहुत ही पसंद है। उनके द्वारा निर्देशित फ़िल्म तनु वेड्स मनु तथा तनु वेड्स मनु रिटर्न और रांझणा जैसे हिट फिल्मों को भी नॉर्थ इंडिया में फिल्माया है। आनंद एल राय के दिल में नॉर्थ इंडिया के लिए बेहद खास स्थान है। इसीलिए इस बार आनंद ने अपनी फ़िल्म का नाम ऐसा रखा है, जिसमें उत्तर भारत का पुट हो।
फ़िल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की बात करे तो आप सोच रहे होंगे कि इनका जुड़ाव हिंदी से कैसे तो वे कुछ ऐसा है की उनके पति उत्तर प्रदेश से हैं। अश्विनी अय्यर तिवारी चाहती थी की फ़िल्म का नाम सबसे अलग हो, तथा लोग सोच में पड़े की आखिर निल बटे सन्नाटा का मतलब क्या है। फ़िल्म का ट्रेलर 21 मार्च को लॉन्च किया जायेगा ।