अमित द्विवेदी
हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक और बेतुका बयान दिया है। इस बार उन्होंने सूखे को साईं की पूजा से जोड़ कर हंगामा खड़ा कर दिया है। स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि महाराष्ट्र में जो सूखे की समस्या है, वह साईं की पूजा की वजह से है।
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एक अजीबो गरीब बयान दिया है। सरस्वती ने कहा कि साईं की जगह गणेश की पूजा करें। साईं की पूजा हो रही है, इसी वजह से महाराष्ट्र और अन्य इलाकों में सूखे की समस्या से लोग परेशान है।
यही नहीं, शंकराचार्य ने यह भी कहा कि सूखे से बचना है तो तत्काल साईं की पूजा बंद करें। महाराष्ट्र के आराध्य भगवान गणेश हैं, इसलिए गणेश की पूजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वास गणेश का है लेकिन लोग पूजा साईं की कर रहे हैं। जिस भगवान की पूजा होनी चाहिए, उसका निरादर हो रहा है इसीलिए लोग त्रस्त हैं।
शंकराचार्य यहीं नहीं रुके उन्होंने शनि पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि महिलाएं जब तक शनि की पूजा नहीं बंद करती तब तक उनपर होने वाले अत्याचार नहीं रुकेंगे। उन्होंने कहा शनि भगवान नहीं ग्रह हैं और ग्रह की शांति होती है पूजा नहीं।