ब्यूरो
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र कैबिनेट द्वारा डांस बार बिल को मंजूरी मिल गई है और संभवतः बिल मंगलवार को विधानसभा में पेश भी किया जा सकता है। इस बिल के मुताबिक डांसर की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
महाराष्ट्र कैबिनेट ने डांस बार बिल मंजूर कर लिया है। बिल के मुताबिक़ ग्राहक बार बालाओं पर पैसे नहीं उछाल सकेंगे। प्रस्तावित कानून पहले की अपेक्षा सुरक्षा को लेकर थोड़ा सख्त है। जिससे अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित की जा सकें। डांस बार शाम के 6 बजे से रात के 11.30 बजे तक ही खुला रहेगा।
बार बालाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र प्रत्येक बार में तीन महिला सुरक्षाकर्मियों का विधान है। साथ ही यह भी स्पष्ट है कि कोई भे ग्राहक डांसर से पांच फ़ीट की दूरी पर ही होगा। नज़दीक आने पर ग्राहक कानूनी घेरे में आ जाएगा।
यही नहीं, डांस बार अश्लील गानों पर नृत्य नहीं किया जा सकेगा। हर बार में सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे और तकरीबन 30 दिन की रिकॉर्डिंग संभाल कर रखनी होगी, जिससे जांच में पुलिस को आसानी हो।