Bureau@navpravah.com
अभिनेता संजय दत्त आज पुणे की यरवडा जेल से रिहा होने जा रहे हैं. संजय को 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में शस्त्र कानून के तहत दोषी पाए जाने पर पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी. आख़िरकार पांच साल की सजा में से कुछ दिन घटाने के प्रयास में बॉलीवुड अभिनेता को सफलता मिल गई है.
जेल अधिकारियों ने बताया कि संजय को कल रिहा किया जाएगा. संजय के वकील के मुताबिक़, कानूनी नियमों और जेल नियमावली के अनुसार उनकी सजा में कमी की गई है. करीब 42 महीने तक सलाखों के पीछे रहे संजय की हो रही रिहाई के तय हो जाने के बाद, मामले के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिका में संजय की सजा में कमी पर सवाल उठाए गए हैं और यह आरोप लगाया गया है कि अभिनेता को जान बूझकर फायदा पहुंचाया जा रहा है .
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने कल कहा था कि संजय 25 फरवरी को अपनी जेल की सजा पूरी करेंगे. उन्होंने बताया कि जेल में अच्छे व्यवहार के आधार पर संजय की सजा में आठ महीने और 16 दिन की कमी की गई है. संजय को जेल से घर लेकर जाने के लिए यरवडा उनकी पत्नी मान्यता, उनके बच्चे और नज़दीकी रिश्तेदार मौजूद होंगे.