एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भाजपा आम चुनाव के प्रचार कैंपेन को अंतिम रूप देने में जुटी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह के देश भर में होनी वाली रैलियों और रोड-शो का कार्यक्रम भी बनाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी देश भर में करीब सवा सौ तक सभाएं करेंगे।
मोदी की सर्वाधिक सभाएं यूपी, पश्चिम बंगाल और बिहार में होंगी। इन राज्यों में 7 चरणों में वोटिंग है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी 100 से 125 चुनावी सभाएं और रोड शो कर सकते हैं। शाह की सभाएं प्रधानमंत्री के बराबर या उनसे ज्यादा भी हो सकती है। मोदी सबसे ज्यादा 20 रैलियां यूपी में कर सकते हैं। मोदी देश की 543 में 500 सीटों को रैलियों के जरिए कवर करेंगे। उनका कार्यक्रम ऐसे बन रहा है, जिसमें वह हर फेज में छोटे राज्य में कम से कम एक रैली और बड़े राज्य में 2 से 3 जनसभा करेंगे। पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग है। पहले चरण में मोदी 29 या 30 मार्च से रैली शुरू कर सकते हैं।