एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का नाम भोपाल सीट से फाइनल होने के बाद भाजपा उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उतारने की तैयारी कर रही है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक शिवराज के नाम पर चर्चा हुई। शिवराज ने भी प्रेस से बातचीत में कहा, “पार्टी जहां से कहेगी, मैं वहां से चुनाव लड़ लूंगा।” इसी तरह इंदौर में पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) की जगह किसी नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है। यहां मालिनी गौड़ और कैलाश विजयवर्गीय का नाम आगे आया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सांसद अनूप मिश्रा का मुरैना से टिकट कटने के बाद उनके ग्वालियर से भी उतरने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। रविवार को दिल्ली में प्रदेश की 14 सीटों के लिए प्रदेश के नेताओं की केंद्रीय नेताओं के साथ अलग-अलग बातचीत हुई। इसमें ग्वालियर सीट से पूर्व मंत्री माया सिंह और महापौर विवेक शेजवलकर का नाम सामने आया।
खरगोन, धार और सागर के मौजूदा सांसदों का टिकट कटना लगभग तय हो गया है। बालाघाट और राजगढ़ सीट पर असमंजस बरकरार है।