Bureau@Navpravah.com
बैंकों का 9000 करोड़ रूपए का सफाया करने वाले उद्योगपति विजय माल्या पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को फटकार लगाई। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने कहा कि अगली सुनवाई में माल्या भी उपस्थित रहें। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा कि माल्या एक बड़ी रकम भी जमा कराएं, जिससे बैंकों से बातचीत का रास्ता स्पष्ट हो सके।
विजय माल्या पर कानूनी शिकंजा कसता ही जा रहा है। गुरूवार को हुई सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय ने माल्या की गतिविधियों पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 10 दिनों में माल्या अपनी संपत्ति का सम्पूर्ण व्योरा दें। कोर्ट के निर्देशानुसार अब माल्या को न सिर्फ अपना बल्कि पत्नी और बच्चों की संपत्ति का भी व्योरा देना होगा। मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।
वहीं, किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले बैंकों ने स्पष्ट किया है कि लोन चुकाने के लिए और भी बेहतर ऑफर दिया जाए। इस पर किंगफिशर के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कर्ज चुकाने का नया प्रस्ताव बनाने के लिए दो हफ्तों का समय मांगा है। फिलहाल मामले की सुनवाई जारी है।