Bureau@navpravah.com
आगामी वर्ष 2017 में पंजाब में होने वाले चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती और आप मुखिया अरविन्द केजरीवाल काफी सक्रिय नज़र आ रहे हैं। लेकिन मायावती को लेकर कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे माहौल एकदम गरम होता दिख रहा है।
दलितों पर अपना हक़ जताने वाली मायावती को पंजाब से बड़े झटके की संभावना है। पंजाब में लगभग 32 प्रतिशत संख्या दलितों की है। ऐसे में सभी पार्टी दलितों पर ही फोकस करके अपना उल्लू सीधा करने में लगी हैं। लेकिन कांशीराम की शिष्या कही जाने वाली मायावती को कांशीराम का परिवार ही समर्थन नहीं दे रहा है।
कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर ने बसपा को समर्थन न देने की ही बात नहीं की बल्कि उनपर कई आरोप भी लगाए। स्वर्ण कौर ने कहा कि मायावती ने बसपा को लूट लिया है, इसलिए वह पार्टी का समर्थन नहीं करेंगी।
स्वर्ण कौर यहीं नहीं रुकी, उन्होंने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरे भाई को जीवन के आखिरी में बंदी बनाकर मार डाला। यहाँ कयास लगाया जा रहा है कि स्वर्ण कौर आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकती हैं लेकिन उन्होंने इस बात से साफ़ इनकार कर दिया।
स्वर्ण कौर के असहयोग की वजह से मायावती को पंजाब में भारी झटका लगने की संभावना जताई जा रही है।