अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ निजी सर्वेक्षणों ने लालू और नितीश गठबंधन की नींद उड़ा दी है। सर्वेक्षण के मुताबिक़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 140 सीटें जीतेगी जबकि जनता दल यूनाइटेड-राष्ट्रीय जनता दल-कांग्रेस गठबंधन महज 70 सीटों पर सिमट सकता है।
ज़ी न्यूज के लिए किए गए एक सर्वेक्षण में इस बात का दावा किया गया है। अनुमान लगाया गया है कि एनडीए को 50.8 फीसदी मत मिलेंगे जबकि नीतीश -लालू गठबंधन को 42.5 फीसदी मत ही मिलेंगे।
इस सर्वेक्षण ने चौकाने वाली खबर दी है। सर्वेक्षण के दावे के मुताबिक़ लगभग 41 फीसदी मुस्लिम एनडीए का साथ दे रहे हैं। इसके अलावा एनडीए को यादवों का भी साथ मिलता दिख रहा है। मुस्लिमों और यादवों को ‘धर्मनिरपेक्ष’ गठबंधन के अहम समर्थन आधार के तौर पर देखा जाता है।
सर्वेक्षण के मुताबिक़ एनडीए और महागठबंधन को क्रमश: 140 और 70 सीटें मिलेंगी और 33 विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर हो सकती है।
बता दें कि राज्य में 12 अक्तूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। मतगणना आठ नवंबर को होगी।