आनंद द्विवेदी
मामला उत्तर प्रदेश का है जहां BSP सांसद नरेंद्र कश्यप की बहू हिमान्शी कश्यप की बुधवार को सिर में गोली लगने के कारण मृत्यु हो गई। कारणों की जानकारी नहीं मिली लेकिन जानकारी के मुताबिक़ वारदात उनके कविनगर वाले घर में हुई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर तफ़्तीश जारी की।
सूत्रों के मुताबिक़ गोली लगने के बाद हिमांशी को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। विगत 3 साल पहले हिमांशी और नरेंद्र कश्यप के बड़े पुत्र सागर का विवाह हुआ था। हिमांशी बसपा से ही मंत्री रह चुके हीरालाल कश्यप की बेटी थी।
हिमांशी के पिता हीरालाल ने बेटी की हत्या पर दहेज़ प्रताड़ना को कारण बताते हुए कहा कि उनकी बेटी को दहेज़ के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। 25 मार्च को जब वह घर आई थी तो उसने बताया था कि दहेज की मांग को लेकर उसकी पिटाई की जाती है।
उसका पति सागर भी मारपीट करता था। उससे फॉरच्यूनर गाड़ी की डिमांड की जा रही थी। कुछ दिन पहले सागर ने उसे इतना मारा था कि हिमांशी के कान में गंभीर चोट आई थी और उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस के अनुसार शुरुआत में मामला घरेलू कलह का लग रहा है। हिमांशी ने खुद को गोली मारी या परिवार में से किसी ने, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। गोली जिस रिवाल्वर से चली वो बसपा सांसद नरेंद्र कश्यप के नाम पर लाइसेंस रजिस्टर्ड है।