Bureau@navpravah.com
रविवार को बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान स्वाभिमान रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज किसानों के सामने तमाम चुनौतियां है, लेकिन अगर किसान हमारा साथ दें तो इन चुनौतियों को हम अवसर में बदल देंगे. किसानों को देश की शान बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से अपील किया कि राज्य किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दें, जिससे किसानों की प्रगति को एक नई दिशा दी जा सके.
बरेली में नरेंद्र मोदी ने किसान कलयाण रैली को सम्बोधित किया. मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के किसानों को प्रणाम करने का मुझे मौक़ा मिला है. मोदी ने कहा कि अगर राज्य सरकारें उनका सहयोग करें तो साल २०२२ तक वे किसानों की आमदनी को दोगुना कर देंगे.
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि कृषि को प्राथमिकता देने की बदौलत आज मध्य प्रदेश पहले पायदान पर है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की ही तर्ज़ पर बाकी के राज्य भी तो ऐसा विकास कार्य कर सकते हैं लेकिन अफसोस कि किसानों पर राज्यों का ध्यान ही नहीं जाता.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के आर्थिक विकास के लिए कृषि, उद्योग और सर्विस सेक्टर पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है. इस रैली में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की वजह से पूरे विश्व में भारत का सिर ऊँचा हुआ है. यह हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है. पीएम मोदी के साथ मंच पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कृषिमंत्री राधामोहन सिंह और मेनका गांधी भी मौजूद थी.