Bureau@navpravah.com
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मिशन की, और स्वयं मोदी की प्रशंसा की. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों इस कार्यक्रम में शरीक हुए थे.
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पहल पर आयोजित राज्य विधानसभाओं की महिला विधायकों और पार्षदों के एक कार्यक्रम में पहुंचे मोदी की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति बोले कि प्रधानमंत्री यहाँ केवल भाषण देने या आपको सुझाव देने नहीं आए हैं, बल्कि उनका आगमन इस बात का प्रमाण है कि वे जो भी कहते हैं, वो कर के भी दिखाते हैं.
लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर आयोजित इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि देश की कमान संभालने के बाद मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया,राष्ट्रीय स्तर पर इस मुहीम को आगे बढ़ाया और इस दिशा में कई अहम् कदम भी उठाए.
उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री कोई भाषण नहीं देने वाले,कुछ बोलने नहीं वाले परंतु फिर भी वे एक घंटा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यह उनकी इस विषय पर प्रतिबद्धता को स्पष्ट करता है. प्रणव मुखर्जी ने कहा कि यह स्पष्ट करता है कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करते भी हैं.
गौरतलब है कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ महिलाओं एवं बाल विकास मंत्रालय,स्वस्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास की एक संयुक्त पहल है जिसके अंतर्गत बालिकाओं को संरक्षण और सशक्ति प्रदान करने का संकल्प लिया गया है. यह योजना प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी 2015 को प्रारंभ की थी.