अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पैकेजिंग के नाम पर प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता से छलावा किया है। सीएम नितीश ने पीएम के बिहार को दिए गए पैकेज को लेकर हमला किया है।
नितीश ने पैकेज के ऐलान मामले पर कहा कि पीएम ने बिहार की जनता के भरोसे की बोली लगाई है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पीएम ने आरा की रैली में बिहार के लिए सवा लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था।
नितीश ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए के पैकेजिंग की बात कही। जिसमें से 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए की पुरानी योजनाएं पहले से ही स्वीकृत हैं, उसकी ही रिपैकेजिंग की गई है।
अच्छे दिन लाने के वादे के बारे में पूछे जाने पर नितीश ने कहा कि अच्छे दिन जिनके आने थे, आ गए। मैने कई बार आंकड़े के साथ बता भी दिया है कि इस देश में चंद घरानों के अच्छे दिन आ गए हैं। बाकी जिनको अच्छे दिन का इंतज़ार था, उनको भी उन नेताजी से जवाब मिल ही गया जिन्होंने अपनी ही बात को झुठलाते हुए कहा कि हमनें कब अच्छे दिन वाली की बात कही थी।
नितीश ने कहा कि बाकी के वादे भी धीरे-धीरे नकार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के साथ पैकेज के नाम पर छलावा किया गया। लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।
हम पैकेज के सच को पूरी तरह उजागर करने के लिए एक-एक परियोजना की सच्चाई लोगों के सामने पेश करेंगे।
नितीश ने कहा कि प्रधानमंत्री पैकेजिंग के नाम पर लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं ।