Amit Dwivedi @Navpravah.com
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भूकंप के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात कर उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ भूकंप से अब तक पाकिस्तान में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। 7.5 रेक्टर तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था।
सोमवार को पाकिस्तान समेत समूचे उत्तर भारत में आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से भी फोन पर बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
मोदी ने बताया कि जब गनी उनसे इमारत गिरने की वजह से बच्चों के मारे जाने की बात बता रहे थे तो मेरा ध्यान 2001 में गुजरात में आई आपदा की ओर चला गया। बहुत दुःख हुआ।