पश्चिम बंगाल: चौथे चरण के मतदान में होगा 345 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

ब्यूरो

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। सुबह 7 बजे से 12500 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है। चौथे चरण में कुल 49 सीटों पर चुनाव कराया जा रहा है। जिसमे लगभग 1 करोड़ 8 लाख मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान में विभिन्न पार्टियों के कुल 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्री जैसे अरूप रॉय, अमित मित्रा, पूर्णेन्दु बसु और ज्योतिप्रिय मलिक भी इस चरण के चुनाव में उम्मीदवार हैं। चौथे चरण के मतदान में टीएमसी के कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला करेगी जनता।

चुनाव के दौरान किसी तरह की हिंसा के खबर न सुनाई दे, इसलिए एहतियातन चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में सख्त पहरा बिठा दिया है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 90 हज़ार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमे केंद्रीय सुरक्षाबल के जवान भी शामिल हैं।

इस चुनाव में पहली बार रात के समय गश्ती और नदियों में भी गश्ती हो रही है। केंद्रीय बल में 672 कंपनियां शामिल हैं, जिनकी सहायता 22 हजार पुलिस करेगी। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.