Indrakumar@Navpravah.Com
मुंबई में जानी मानी पेंटर और इंस्टॉलेशन कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील हर्ष भामबानी मृत पाए गए हैं। दोनों के शव मुंबई के उपनगरीय इलाके कांदीवली के एक नाले से मिले थे, जिनकी एक दिन बाद शनिवार को पहचान हुई। इस मामले में पुलिस ने रविवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया।
जोन 9 के डीसीपी विक्रम देशमाने ने कहा,”हमने महिला की पहचान हेमा उपाध्याय के रूप में की है। जबकि दूसरी लाश एडवोकेट हरीश भंबानी की है। हम मौत की वजह का पता लगा रहे है। दोनों की गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका है।” हेमा के पति चिंतन उपाध्याय भी एक आर्टिस्ट हैं।
2013 में हेमा ने अपने पति चिंतन के खिलाफ हैरसमेंट की शिकायत दर्ज करवाई थी। हेमा ने आरोप लगाया था कि चिंतन उनके कमरे की दीवारों पर अश्लील स्केच बनाते थे। इस मामले में हेमा की ओर से वकील भंबानी ने पैरवी की थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी के हवाले से कहा है कि 43 वर्षीय हेमा और 65 वर्षीय हरीश भंबानी के हाथ और पैर बंधे हुए मिले थे।
बता दें कि हेमा को ह्यूमन रिसोर्स मिनिस्ट्री की ओर से नेशनल स्कॉलरशिप मिल चुकी थी। उन्होंने गुजरात ललित कला एकेडमी और नेशनल ललित कला एकेडमी अवॉर्ड्स भी जीता था।