ShikhaPandey@navpravah.com
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को दिल्ली मेरठ हाईवे का शिलान्यास करने के पश्चात् केंद्र की सरकारी नौकरियों के विषय में बेरोज़गार नौजवानों को नए वर्ष का एक खास तोहफा दिया। प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि भ्रष्टाचार समाप्त करने के मद्देनज़र 1 जनवरी 2016 से केंद्र की सी दर्जे व डी दर्जे की सभी सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा। उन्होंने राज्य सरकारों से भी निवेदन किया कि वो सी व डी ग्रुप की नौकरियों के लिए इंटरव्यू न लें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इंटरव्यू का मतलब होता है ‘सिफारिश’। इंटरव्यू के नाम पर कैंडिडेट किसी बड़े सोर्स का कुर्ता पहन कर आ जाता है और आसानी से नौकरी पा लेता है। इसलिए अब नौकरी मेरिट के अनुसार योग्य व्यक्ति को मिलेगी,इंटरव्यू और सिफारिशके आधार पर नहीं।
1 जनवरी 2016 से भर्ती प्रक्रिया के तहत भविष्य की रिक्तियों के लिए सभी विज्ञापन इंटरव्यू के बिना होंगे ,हालाँकि कौशल एवं शारीरिक परीक्षा ली जा सकती है। डीओपीटी ने कहा कि भर्तियों के लिए साक्षात्कार समाप्त करने का निर्णय सभी ग्रुप सी व ग्रुप डी के अराजपत्रित पदों व इसके समकक्ष पदों के लिए है।