ब्यूरो
सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली के राजेन्द्र नगर मेट्रो स्टेशन में एक कंट्रोलर को चाक़ू मारकर 12 लाख रुपये लूटने की खबर आई है। मेट्रो स्टेशन के अंदर बने कंट्रोल रूम में ये लूट की घटना अंजाम दी गई है।
इससे मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि सीआईएसएफ के जवानों के रहते हुए कोई ऐसी वारदात कैसे कर सकता है? जबकि दिल्ली मेट्रो में किसी तरह का कोई भी हथियार ले जाना प्रतिबंधित है।
मौका-ए-वारदात पर पुलिस पहुंचकर जांच भी शुरू कर चुकी है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मेट्रो स्टेशन में हुई ये पहली घटना है जिसमें किसी ने स्टेशन के अंदर घुसकर लूट की वारदात की है।
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा (CISF) के जिम्मे है जिसके अधिकारियों ने दो संदिग्धों की तलाशी लेने का दावा किया है। सुरक्षा बल का कहना है संभवतः इन्हें ये चाकू मेट्रो स्टेशन के अंदर भी मिला हो।