Bureau@Navpravah.com
सुविधाओं के नाम पर भारतीय रेल लगातार आम जनमानस की जेब पर सेंध लगाता नज़र आ रहा है. रेलवे ने तत्काल टिकटों के चार्ज में भारी बढ़ोत्तरी की है. स्लीपर क्लास के न्यूनतम तत्काल चार्ज में 100 और अधिकतम 200 रूपए बढ़ा दिए गए हैं. इसके पहले यह चार्ज 90 से 175 रूपए था.
एसी चेयर कार में 25 दिसंबर से नया तत्काल चार्ज न्यूनतम 125 रुपये और अधिकतम 225 रुपये होगा. जबकि थ्री टीयर एसी में नया तत्काल चार्ज न्यूनतम 300 रुपये और अधिकतम 400 रुपये होगा जो फिलहाल न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 350 रुपये था.
इसके अलावा टू टीयर एसी व एग्जीक्यूटिव क्लास में भी नया तत्काल चार्ज न्यूनतम 400 रुपये और अधिकतम 500 रुपये होगा जबकि अब तक ये चार्ज न्यूनतम 300 रुपये और अधिकतम 400 रुपये था. हालाँकि सेकेंड सीटिंग के तत्काल चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
रेलवे ने तत्काल सेवा की कीमतों में इज़ाफ़ा किया है, हालाँकि किराए में बढ़ोत्तरी सुविधाओं को और भी बेहतर करने के नाम पर किया गया है. विपक्ष के कुछ वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि जब से सुरेश प्रभु रेल मंत्री बनें हैं, सुविधाओं के नाम पर बस किराए में बढ़त देखने को मिल रही है जबकि सुविधाएं जस की तस बनी हुई हैं.