ब्यूरो
अमेरिकी प्रेसिडेंट पद के लिए कट्टर उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रम्प ने चुनावी सभा में भारतीय कॉल सेंटर्स का जमकर मजाक उड़ाया। भारत को महान देश बताने से भी वो नहीं चूके। ट्रम्प अनुसार उन्हें भारतीयों से कोई शिकायत नहीं, बल्कि भारत से भी कोई शिकायत नहीं है।
बकौल ट्रम्प, “ मैंने अपने क्रेडिट कार्ड कम्पनी के कॉल सेंटर पर ये पता लगाने के लिए फोन किया कि ये कॉल सेंटर अमेरिका में है या कहीं और। डॉनल्ड ट्रम्प ने हाथ में फोन पकड़ने की नक़ल करते हुए कहा जब मैंने कॉल किया, मैंने पूछा आप कहाँ से बोल रहे हैं। मुझे जवाब मिला हम भारत से बोल रहे हैं। मैंने पलटकर फौरन कहा, ओह ग्रेट, ये बढ़िया है।
ट्रम्प बेहद अमीर व्यक्ति हैं, जिनके लिए किसी का भी मजाक उड़ाना बेहद आसान है। भारत के विषय में ट्रम्प ने कहा ये एक महान देश है। मैं बाहर के नेताओं से नाराज नहीं हूँ। मैं अपने नेताओं से खफा हूँ, जो मूर्खतापूर्ण काम कर रहे हैं। मुझे न चीन से, न जापान, और न ही वियतनाम से नाराजगी है।
अमेरिका का डेलवर जो क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री और बैंकिंग का केंद्र माना जाता है, उन्होंने ये बातें वहां कहीं। उनके अनुसार बैंकिंग सेक्टर में आउटसोर्सिंग में बाहर के लोग पैसा कमा रहे हैं। भारत जैसे देश बिजनेस कर पैसे कमा रहे हैं, जबकि ये सब हमें अपने देश में करना चाहिए। ये हमारे नेताओं की गलत नीतियों का परिणाम है।