ब्यूरो
जिला कचहरी के गेट नंबर 1 पर फैमली कोर्ट के पास शनिवार को लावारिस बैग के अंदर बम मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी, बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और गहन तलाशी के बाद बम को डिफ्यूज करने की कोशिश की जा रही है। पूरे बनारस शहर को है अलर्ट पर रखा गया है और सीसीटीवी कैमरों के द्वारा नजर रखी जा रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर पहले वहीं दो और बम मिलने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसमे सतर्कता की दृष्टि से पुरे कचहरी को अधिवक्ताओ और वादकारियो से पुलिस ने खाली करवा दिया है और पुरे कचहरी परिसर की गहनता के साथ जाँच की जा रही है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला जज ने आज के मुकदमो की सुनवाई को टालते हुए इसकी सुनवाई सोमवार को करने का निर्देश दिया है।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व में भी 7 मार्च, 2006 व 23 नवंबर 2007 को और 2006 में भी वाराणसी के संकट मोचन और कैंट स्टेशन पर सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 30 से ज्यादा लोगो की मौत भी हो चुकी है। इसी प्रकार 2007 में भी वाराणसी के सिविल और कलेक्ट्रेट परिसर में ब्लास्ट हुए थे जिससे पूरा बनारस थर्रा उठा था।
वहीं पूरे वाराणसी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और विश्वनाथ मंदिर सहित वाराणसी के प्रसिद्ध मन्दिर में भी जाँच पड़ताल की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बम डिस्पोजल दस्ता ने परिसर से मिले बम को निष्क्रिय कर दिया है और बमों की तलाश की जा रही है। वहीं मौके पर जिलाधिकारी राजमणि यादव, आई जी ज़ोन एस के भगत , एस एस पी आकाश कुल्हारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहना मुमकिन है कि आखिर इस घटना के तार के किससे जुड़े हैं।