ShikhaPandey@navpravah.com
टी20 वर्ल्डकप 2016 की रोमांचक शुरुवात 8मार्च से हो रही है. इस वर्ल्डकप टूर्नामेंट की एक और रोमांचक बात यह होगी कि इसमें भारतीय पुरूष और महिला क्रिकेट टीमें टूर्नामेंट के दौरान नयी किट पहनकर मैदान में उतरेंगी, जिसका उद्घाटन आज नाइके ब्रांड ने किया.
जर्सी की डिज़ाइन को और अधिक स्टाइलिश बनाया गया है.नयी जर्सी में नया कालर है जिसमें एशियाई झलक है और ‘फोर वे’ स्ट्रेचड् पैंट हैं जिसमें घुटने पर पैटर्न बना हुआ है.
ऐसा पहली बार हुआ है कि पुरुष और महिला टीम की जर्सी एक साथ लांच की गई है.
महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के अनुसार, “यह किट रोमांच और जिम्मेदारी का अनुभव कराती है,जो खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए महसूस करते हैं.” भारतीय स्टार क्रिकेटर अंजिक्य रहाणे ने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के लिये सिग्नेचर ब्लू रंग पहनना गर्व की बात है.
उन्होंने कहा, “यह किट पहनकर देश के लिये खेलना एक बेहतरीन अहसास है, जिसे शब्दों में बयां करना नामुमकिन है. जब भी मैं नीला रंग पहनता हूं तो एक अलग तरह का अनुभव होता है. ’’
गौरतलब है कि पुरूष और महिला दोनों टीमें अधिकारिक रूप से यह जर्सी 15 मार्च से इस्तेमाल करेंगी.वर्ल्डकप टी20 मैच 8 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा.