Bureau@Navpravah.com
देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार गुरूवार (आज) शाम 7 बजे तक तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएगा. बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने कन्हैया को छह महीने की सशर्त जमानत दी थी.
देशद्रोह के आरोप में जेल में कैद कन्हैया को 6 माह की सशर्त ज़मानत मिल गई है. कोर्ट ने इसके पहले कन्हैया की बेल बॉन्ड और श्योरटी को मंजूर कर लिया है. इसके पहले कोर्ट में पेशी के दौरान कन्हैया पर हुए हमले को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत कर दी गई थी. जिसके मद्देनजर चाणक्यपुरी में कोर्ट लगाई गई.
ज़मानत मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कन्हैया के भाई मणिकांत ने कहा कि सत्य की हमेशा विजय होती है और इस मामले में भी हमें न्यायालय के निर्णय ने यह सिद्ध कर दिया कि सही कौन है. मणिकांत ने कहा कि लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.
न्यायालय ने कन्हैया को हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में वे किसी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल न हों और न ही कैम्पस में ऐसी हरकत को बढ़ावा दें. यदि कन्हैया ऐसा करते न पाए गए तो उनकी ज़मानत निरस्त हो सकती है.
कन्हैया को ज़मानत मिलते ही जेएनयू में उसके समर्थकों और परिवार में ख़ुशी का माहौल है.