AmitDwivedi@navpravah.com
हरीश रावत की मुश्किलें लगातार बढ़ती नज़र आ रही हैं. उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाने के बाद अब खबर है कि स्टिंग वाली सीडी जांच में सही पाई गई है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक़ सीडी लैब में सही पाई गई. जांच के लिए सीडी को चंडीगढ़ के एफएसएल (FSL) में भेजा गया था.
हरीश रावत की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं. बागी विधायकों ने एक स्टिंग ऑपरेशन का विडिओ जारी कर रावत पर आरोप लगाया था कि रावत ने विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की हर संभव कोशिश की. हालाँकि स्टिंग को फ़र्ज़ी बताते हुए रावत ने कहा था कि यह विडिओ बिलकुल झूठा है, इसमें ज़रा सा भी सच नहीं है.
बागी विधायकों द्वारा जारी विडिओ में हरीश रावत 5 करोड़ रुपए खुद से और 10 करोड़ रुपए किसी और के जरिए से दिलाने की बात कह रहे थे. बागी विधायकों का दावा है कि ये स्टिंग ऑपरेशन 23 मार्च का है. हालाँकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन अगर यह सही पाया गया तो हरीश रावत को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.