Bureau@navpravah.com
मंगलवार को देर रात लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर देशद्रोही नारेबाजी के आरोपी उमर और अनिर्नाब ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. तीन स्तरों के सुरक्षा घेरों के बीच इन दोनों छात्रों ने जेएनयू कैम्पस के बाहर सरेंडर किया. आज इन छात्रों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
उमर और अनिर्नाब को गिरफ्तार करके पुलिस इन्हे आरके पुरम थाने लेकर गई. हालाँकि पहले उन्हें बसंत बिहार थाने ले जाने की योजना थी लेकिन किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे इसलिए अंतिम समय में यह बदलाव किया गया.
गत तीन दिनों से देशद्रोह के आरोपी छात्र अनिर्नाब और उमर जेएनयू के अंदर बैठे थे. और कैम्पस से ही पूरी तैयारी करने के बाद अंततः मंगलवार को सरेंडर करने की योजना बनाई. इन तीन दिनों के बीच पुलिस बेबस नज़र आई. हालाँकि कमिश्नर बस्सी ने मीडिया से कई बार कहा कि यदि छात्र खुद से सरेंडर नहीं करते तो पुलिस को इन्हे गिरफ्तार करना पडेगा. और आखिरकार मंगलवार की रात उमर और अनिर्बान जेएनयू कैंपस से बाहर निकले और पुलिस ने बिना वक्त गवाए दोनों को हिरासत में ले लिया।
रात में गिरफ्तार करने के बाद ही आला अधिकारी इन छात्रों से पूछताछ के लिए आने लगे. इस बीच तीन डॉक्टर्स की टीम ने भी जेल विजिट किया. खबर के अनुसार इनकी मेडिकल जांच पूरी की गई. आज इन दोनों आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा. हालाँकि अभी भी तीन आरोपी छात्र आशुतोष, रामा नागा और अनंत प्रकाश फरार हैं. खबर है कि ये सभी अपने वकीलों के संपर्क में हैं.
खालिद और भट्टाचार्य उन पांच छात्रों में हैं जिन्होंने संसद भवन हमले के दोषी अफजल गुर की नौ फरवरी को बरसी के मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की थी.