ब्यूरो
नाबालिग से बलात्कार के आरोप में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम के खिलाफ चल रहे मामलों में कई गवाहों की हत्या हो चुकी है। अब जाकर इस बात का सनसनीखेज़ खुलासा हुआ है कि गवाहों की हत्या के लिए एके 47 राइफलें खरीदी गई थीं। इतना ही नहीं,एक महिला पुलिस अधिकारी की हत्या की भी साजिश रची गई थी। इसके लिए देश भर से आसाराम के भक्तों से 25 लाख का चंदा जमा किया गया था।
ये खुलासा शार्प शूटर कार्तिक हल्दर की गिरफ्तारी और उसके बयान से हुआ है। कार्तिक हलदर ने तीन गवाहों की हत्या की बात क़ुबूल की है। कार्तिक ने ये भी कबूला कि आसाराम को गिरफ्तार करके पूछताछ करने वाली भीलवाड़ा की डीएसपी चंचल मिश्रा को भी बम से उड़ाने की साजिश उसी ने रची थी।
गुजरात एटीएस ने कार्तिक हल्दर से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद राजस्थान पुलिस को इस विषय में सूचित किया। डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच अहमदाबाद ने हलदर का 30 पेज का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है। इस पर पुलिस विभाग ने पुलिस उपाधिक्षक के पद पर तैनात चंचल मिश्रा की सुरक्षा बढ़ा दी है।
चंचल मिश्रा ने कहा, “मैंने वही किया जो एक बलात्कार के आरोपी के साथ किया जाना चाहिए। मुझे इन खोखली धमकियों की परवाह नहीं। मैं एक पुलिस अफसर हूँ और अपनी सुरक्षा करना जानती हूँ।”