Bureau@navpravah.com
क्या कूल हैं हम सिरीज़ की फिल्मों का सबसे बड़ा फैन तो हमेशा से ही यूथ वर्ग रहा है. सूत्रों की माने तो गर्ल्स के बीच तुषार और आफताब और उनकी आने वाली फिल्म क्या कूल हैं हम काफी पॉपुलर है. इसलिए भारत के अलग – अलग शहरों में गर्ल्स की डिमांड पर दोनों कलाकार फिल्म को प्रमोट करने के लिए जा रहे हैं. खास बात यह है कि प्रमोशन्स केवल गर्ल्स कॉलेजेस में होंगे. कैंपस में जाकर टीम फिल्म के सीन और डॉयलॉग के बारे में स्टूडेंट्स के साथ रुबरू होगी.
करीब 15 दिन बाद क्या कूल हैं फिल्म रिलीज होने वाली है. फिल्म को देखने के लिए दर्शन कितने बेकरार हैं इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद रिकार्ड तोड़ बार इसे देखा गया. 15 दिसंबर को लॉन्च हुए इसके ट्रेलर को 15 दिनों से कम समय में ही 13 मिलियन बार देखा जा चुका है. ट्विटर पर कई नामों से साल के आखिरी तक लगातार ट्रेंड में बना रहा.
आह हाय जवानी ले डूबी और आई एम कमिंगगगग…को बैकग्राउंड में बजाकर क्या कूल हैं हम-3 का ट्रेलर लॉन्च हुआ और दर्शकों ने इसे पलकों पर उठा लिया. पिछली दोनों फिल्मों की अपेक्षा इस फ़िल्म में एडल्ट कॉमेडी का डोज़ ज्यादा है.
क्या सुपर कूल हैं हम 2005 में आई थी। करीब 7 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है, तो फिल्म को केवल सेक्स कॉमेडी के अलावा कुछ और भी पुट अप किया गया है. जैसे दूसरी फिल्मों और कलाकारों का जमकर मजाक उड़ाना तथा फेमस कैरक्टर्स पर जोक बनाना.
फ़िल्म मेकर ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही काफी उत्साहित हैं और हों भी क्यों न ,15 दिनों के अंदर ही फिल्म के ट्रेलर को 13 मिलियन से ज्यादा व्यू मिले हैं. और सबसे बड़ा बोनस तो ईरानी मॉडल मंदना करीमी रही। मंदना फिल्म के आने से पहले ही भारतीय दर्शकों के बीच बिग-बॉस में अपनी ज़बरदस्त इमेज बना चुकी हैं. मंदना फैक्टर कई दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच के तो जरूर लाएगा क्योंकि वो भी कईयों की फैंटसी हैं और फिल्म भी कुछ एसी ही है.