ब्यूरो
केंद्र सरकार को हमेशा खरी-खोटी सुनाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मोदी सरकार की तारीफ कर सबको चौंका दिया। दरअसल केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार के ‘वाटर एक्सप्रेस’ की सराहना की। और कहा कि महाराष्ट्र में सूखे की मार झेल रहे मराठवाड़ा के लातूर इलाके में मदद भेजने के लिए वे भी तैयार हैं।
महाराष्ट्र में सूखे की मार झेल रहे लातूर क्षेत्र में आज सुबह 5 लाख लीटर लेकर ‘वाटर एक्सप्रेस’ पहुंच गई है। सरकार का दावा है कि अगले 2 दिन में घरों तक इसकी पहुँच हो जाएगी। इस कृत्य के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार की तारीफ की। केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर लातूर में पानी भेजने के काम की सराहना करते हुए स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार भी इस कार्य में सहयोग करना चाहती है। चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा कि यदि प्रधानमंत्री पानी भिजवाने का प्रबंध करा दें तो वे भी पानी भेजने को तैयार हैं।
सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘लातूर में गंभीर जल संकट है। हम सबको मदद करनी चाहिए। क्या दिल्लीवासी प्रतिदिन कुछ पानी बचाने और इसे लातूर के लोगों को भेजने के लिए तैयार हैं?’
इसके पहले भी केजरीवाल ने लातूर की जनता की समस्या का ज़िक्र करते हुए दिल्लीवासियों से अपील की है कि मराठवाड़ा की मदद के लिए वे पानी बचाने की कोशिश करें।