AmitDwivedi@Navpravah.com
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज ट्वीट करके भाजपा को चिढ़ाते नज़र आए. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि भाजपा उनसे सार्वजनिक माफी की भीख मांग रहा है लेकिन ऐसा होगा नहीं. उन्होंने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि डीडीसीए मामले में उनकी सरकार के पैनल ने किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है. इसलिए वे किसी से माफी नहीं मांगेंगे.
डीडीसीए मामले में कल भाजपा ने कहा था कि आम आदमी पार्टी स्वरकार द्वारा गठित पैनल ने भी जेटली को क्लीन चिट दे दी है और अब केजरीवाल को मानहानि के रूप में १० करोड़ रूपए देने के लिए तैयार रहना होगा. यही नहीं भाजपा ने केजरीवाल को सार्वजनिक रूप से माफी माँगने की भी बात कही थी. जिसपर एक दिन बाद यानी आज अरविन्द ने ट्वीट कर मामले को साफ़ कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा इस गलतफहमी में न रहे कि वे किसी से माफी मांगेंगे. उन्होंने कहा कि अरूण जेटली से मानहानि मामले में आमने-सामने जिरह होने दीजिए.
केजरीवाल ने एक और ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली सरकार की किसी भी जांच ने कोई क्लीन चिट नहीं दी है. उस रिपोर्ट में कई सारी गलतियों को उजागर किया गया है. किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है. डीडीसीए मामले में दिल्ली सरकार के जांच आयोग के बारे में केजरीवाल ने एक और ट्वीट में कहा कि उस रिपोर्ट में ‘किसी का नाम’ नहीं था और किसी की जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच आयोग को सिफारिश है, जिसे अब किया गया है.