करीना के साथ सेल्फी के चक्कर में फंसे ‘रमन सिंह ‘

Bureau@Navpravah.com

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को अभिनेत्री करीना कपूर के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ता नज़र आ रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यूनिसेफ के एक कार्यक्रम में फोटो लेने के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला बोल दिया. कोंग्रेस ने रमन सिंह पर आरोप लगाया कि राज्यभर में किसान परेशान हैं और आत्महत्या कर रहे हैं और मुख्यमंत्री अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त हैं.

रायपुर में आयोजित बाल अधिकार सम्मेलन सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थी. कार्यक्रम में विलम्ब से पहुंचने के बाद ही करीना ने हाथ हिलाकर वहा उपस्थित बच्चों का अभिवादन किया. मंच पर करीना जब मुख्यमंत्री सिंह के पास बैठी तो उन्होंने अपने मोबाइल से सेल्फी ले ली. मुख्यमंत्री के सेल्फी लेने की खबर लगते ही काँग्रेसी नेताओं के सुर तेज़ हो गए.

कांग्रेस ने सेल्फी मामले पर कहा कि राज्य में दर्जनों किसान सूखे की चपेट में आकर आत्महत्या कर चुके हैं और राज्य सरकार समस्याओं का हल निकालने की बजाय अभिनेत्रियों से साथ सेल्फी लेने में ही व्यस्त हैं. इन आरोपों का खाब्दन करते हुए राज्य के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री अकसर कार्यक्रमों में उपस्थित जनता की फोटो लेते हैं. इस कार्यक्रम में बच्चे उपस्थित थे और उन्होंने बच्चों की ही फोटो ली.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं है बात करने का तो इन्ही सब में अपना समय बिता रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बेहतर कार्य कर रही है, इसीलिए वहाँ की जनता ने भाजपा पर अपना भरोसा जताया है.

यूनिसेफ के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रमन सिंह और अभिनेत्री करीना कपूर ने छत्तीसगढ़ के 36 विभिन्न स्कूलों की 31 प्रतिभावान बालिकाओं और पांच शिक्षिकाओं को छत्तीसगढ़ रत्न अलंकरण से सम्मानित किया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.