नई दिल्ली।। पैसा कमाने के लिए इंसान जी-तोड़ मेहनत करता है। एक छोटी सी गलती से लोग हजारों–लाखों रूपये गँवा देते हैं, ऐसा तो सुना था लेकिन क्या आपने कभी ऐसी कोई कल्पना की है कि आपकी एक छोटी सी गलती आपको लाखों रूपये दिला देगी।
बता दें कि अमेरिका कि एक महिला कि छोटी सी गलती ने उसे एक-दो लाख नहीं बल्कि पुरे 54 लाख कि मालकिन बना दिया। कभी-कभी खुद की कोई गलती जीवन को संवार भी देती है। ऐसा ही अमेरिका में एक महिला के साथ हुआ और वह लखपति बन गईं।
दरअसल, मिशीगन की निवासी एंटोइनेट औसली ने लॉटरी में पैसा लगाया। हर बार की तरह इस बार भी उसने अपने बच्चे की डेट ऑफ़ बर्थ और उम्र का अंक चुना। अब इसे दुर्भाग्य कहें या सौभाग्य, इस चयन में उसने अपने बच्चे की जन्म की तारीख गलत लिख दी और औसली लॉटरी में रुपये लगाकर भूल गईं।
रात में जब उसने लोगों को लॉटरी के बारे में बात करते हुए सुना तो सोचा कि लॉटरी का नतीजा देखा जाये। जैसे ही उन्होंने लॉटरी के एप पर परिणाम देखा तो वह खुशी से उछल पड़ीं। विजेता के तौर पर उनके नाम की घोषणा की गई थी। महिला की एक छोटी गलती ने उसे 54 लाख रुपये जिता दिये।