Bureau@Navpravah.com
एयरबेस पर हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति का जायजा लेने के लिए पठानकोट जा रहे हैं। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पठानकोट के वायुसेना स्टेशन को पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ दौरे में प्रधानमंत्री शहीदों के परिवार वालों से मुलाकात भी कर सकते हैं।
पिछले कुछ समय से पठानकोट हमले को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमले कर रहा है। फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से पठानकोट के दौरे को सरकार की एक पहल के तौर पर देखा जा रहा है। हालाँकि अभी तक दौरे का पूरा विवरण नहीं मिल सका है, लेकिन यह तय मन जा रहा है कि प्रधानमंत्री पठानकोट जा रहे हैं। इससे पहले, शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान पूरा करने की घोषणा की। फिलहाल, एयरबेस को पूरी तरह साफ कर लिया गया है।
पठानकोट हमले के बाद सरकार की गतिविधियों और पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के माले को विपक्ष लगातार तूल दे रही है। विपक्ष का कहना कि आखिर पाकिस्तान ऐसा कौन सा कदम उठाया, जिससे प्रधानमंत्री मोदी को लगा कि पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ बढ़ाया जाना चाहिए। अचानक हुए पाकिस्तान के दौरे से विपक्ष ही नहीं तमाम मोदी समर्थकों ने भी इसकी आलोचाना की है। सबका यही कहना है कि पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ बढ़ने से पहले मोदी को सोचना चाहिए। खासकर सोशल मीडिया पर मोदी को भारी विरोध झेलना पड़ रहा है।