Bureau@navpravah.com
देश विरोधी नारे लगाने वाले फरार आरोपियों में से 2 ने मंगलवार रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाले छात्र उमर और अनिर्नाब ने पुलिस को जानकारी दी कि वे इतने दिन कहाँ थे और क्या- क्या किए. एक प्रतिष्ठित चैनल के मुताबिक़ पुलिस विभाग के एक सूत्र ने बताया कि उमर ने पूछताछ के दौरान यह भी स्वीकार किया कि उसने अफज़ल के समर्थन में भाषण भी दिया था.
देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद के स्वीकार किए जाने के बाद मामला धीरे धीरे साफ़ होता नज़र आ रहा है. पुलिस के एक सूत्र के मुताबिक़ उमर ने यह स्वीकार कर लिया कि उसने अफज़ल के समर्थन में भाषण दिया था. आज दोपहर में दोनोंं आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएग़ा.
उमर और अनिर्नाब के अलावा बाकी के दो आरोपी अभी भी जेएनयू कैम्पस में हैं और अपने वकील के संपर्क में हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही वे भी पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं.